वाराणसी, अक्टूबर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने रविवार सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान पिछली बार के दर्शन और मन्नत पूरी होने की बात कही। उन्होंने बताया कि जब वह 2022 में बाबा धाम आए थे, इसके बाद बांग्लादेश में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वॉक के वरिष्ठ सदस्य शैलेश तिवारी के साथ चेतेश्वर पुजारा सुबह बाबा धाम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछली बार 19 सितंबर 2022 को वह दर्शन करने आए थे। उसी समय शैलेश तिवारी ने कहा था कि बाबा के आशीर्वाद से आप शतक लगाएंगे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा का चयन बांग्लादेश के दौरे के लिए हुआ। वहां 2022 में ही 14 से 18 दिसंबर तक टेस्ट मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में शतकीय...