साहिबगंज, दिसम्बर 23 -- साहिबगंज। विश्वनाथ गुप्ता हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में भेजे गये आईआरबी (गोड्डा) के दो जवानों के मामले में विभागीय जांच के सिलसिले में गोड्डा स्थित आइआरबी 8 मुख्यालय से डीएसपी दिल्लू लोहरा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम यहां पहुंची। डीएसपी ने सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की व नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता से घटना के सिलसिले में आवश्यक जानकारी हासिल की। बाद में आइआरबी की टीम मंडल कारा जाकर वहां दोनों जवान क्रमश: सुमित कुमार गुप्ता व अमन कुमार जयसवाल से घटना से सिलसिले में आवश्यक पूछताछ की। पूछताछ में दोनों जवानों ने अपने को निर्दोष बताया । पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर थाना प्रभारी व कांड के अनुसंधानकर्ता अमित कुमार गुप्ता ने आइआरबी के डीएसपी दिल्लू लोहरा को बताया कि तालबन्ना मुहल्ला में रहने वाले विश्वनाथ गुप्ता न...