बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बेगूसराय, हिंप्र। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में दीपशिखा रोड से लेकर विष्णु सिनेमा रोड तक चल रहे सड़क और नाला निर्माण कार्य पर स्थानीय लोगों ने गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। स्थानीय शिवेशर राय, राम कुमार, आरडी चौधरी, रितेश कुमार, अमन कुमार, संजीत कुमार, रौशन कुमार, परवीन कुमार, बंटी कुमार, अमरदीप कुमार आदि ने बताया कि बीते दिनों अभियंता ने निरीक्षण कर लाल टी का निशान लगाया था और स्पष्ट निर्देश दिया था कि नाले का निर्माण ऊपरी सतह उस निशान से एक फिट नीचे रहना चाहिए। बावजूद इसके ठेकेदार मनमानी कर रहा है और निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। नाले का स्तर समान नहीं है, जिससे भविष्य में फिर से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होगी। लोगों ने यह भी कहा कि नाले की ढलाई के समय वाइब्रेटर का उपयोग नहीं किया गया, जिससे कंक...