चाईबासा, जनवरी 10 -- चाईबासा, संवाददाता। विश्वजीत सिंह के शानदार दोहरा शतक (215) एवं तनुज प्रधान के शतकीय पारी (104) की बदौलत लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 271 रनों के भारी अंतर से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने निर्धारित तीस ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 419 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। इस प्रतियोगिता के दस बर्षों के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया ये अब का सर्वाधिक स्कोर है। लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से पारी की शुरुआत करने आए विश्वजीत सिंह ने बीस चौके एवं अठारह छक्के की सहायता से 215 रन बनाए। दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज तनुज प्रधान न...