पीलीभीत, सितम्बर 15 -- विश्वकर्मा सामाजिक सम्मलेन क्षेत्रीय मंत्री पहुंचे। उन्होंने समाज के लोगों से आगामी चुनाव में बढ़ाकर हिस्सेदारी लेने को कहा। इस दौरान समाज के उत्थान को लेकर चर्चा की गई। रविवार को नगर पालिका सभागार में भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर विश्वकर्मा सामाजिक सम्मलेन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान और मुख्य वक्ता के रूप में ओबीसी मोर्चा भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अवनीश शर्मा मौजूद रहे। सम्मेलन में क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि समाज के लोगों आने वाले क्षेत्रीय चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने चुनाव लड़ने और लड़वाने पर जोर दिया। कहा कि समाज के अधिक से अधिक लोग प्रधान और बीडीसी बनकर आगे आएं। विधायक बाबूराम पासवान ने विश्वकर्मा समाज के साथ हर समय खड़े रहने का आश्वाशन दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अखि...