दरभंगा, फरवरी 26 -- दरभंगा। अप्रैल 2025 में होने वाली विश्वकर्मा एकता महारैली के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को बेलादुल्ला में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने कार्यकर्ता सह जनसंवाद सम्मेलन किया। अध्यक्षता दरभंगा जिलाध्यक्ष राम शंकर शर्मा व अतिथियों का स्वागत प्रदेश महासचिव भिखारी शर्मा एवं जिला महासचिव सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने किया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज आजादी के इतने वर्षों के बाद भी हर क्षेत्र में उपेक्षित है। समाज के लोग जब तक एमपी-एमएलए नहीं बनेंगे तब तक विश्वकर्मा समाज के अधिकारों का हनन होता रहेगा। इसलिए मिशन 2025 विश्वकर्मा एकता महारैली के सफल आयोजन के लिए एकजुट हो जाएं और सत्ता संघर्ष की ओर बढ़ें। जब तक यह समाज एकजुट नहीं होगा तक तक हमें राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलेगी। भारत के सातवें रा...