मऊ, अप्रैल 14 -- मऊ, संवाददाता। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के इब्राहिमाबाद में विश्वकर्मा उत्थान सेवा समिति दोहरीघाट इकाई की सोमवार को बैठक हुई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी को मिलकर सामाजिक कार्यों में और सहयोग बढ़ाना होगा, ताकि समाज के प्रत्येक सदस्य एवं पूरे विश्वकर्मा समाज के साथ हर व्यक्ति को लाभ मिल सके। अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारा कायम रखने का है। विश्वकर्मा समाज की पूरे विश्व में अलग ही पहचान है। विश्वकर्मा के बिना सारा समाज अधूरा है। अयोध्या में श्रीराम लला की मूर्ति और सभी मंदिरों के दंड ध्वज, सोने की लंका, विष्णु भगवान का सुदर्शन चक्र, पुष्पक विमान, द्वारकापुरी देवी-देवताओं के अस्त्र शस्त्र, सिंहासन, मूर्ति कला, स्वर्ण कला भवन निर्माण आदि के विश्वकर्मा ही निर्माता हैं। विश्वकर...