रुडकी, अक्टूबर 5 -- विश्वकर्मा अलंकरण समारोह समिति की ओर से रविवार को पांचवां विश्वकर्मा प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 140 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा, धार्मिक, आंगनबाड़ी और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 100 महिलाओं को सम्मानित किया गया। साकेत कॉलोनी स्थित हरमिलाप धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. मुकेश कुमार ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए केवल शिक्षित होना ही पर्याप्त नहीं, संस्कारवान होना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी ग्रहण करें, जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। अति विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि देश के विकास में विश्वकर्मा समाज का योगदान सदैव महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने सम्मानित प्र...