मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देश के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती सोमवार को शहर के आमगोला स्थित विवाह भवन में बढ़ई विश्वकर्मा संघ के नगर सचिव वेद प्रकाश उर्फ पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई। जयंती समारोह में विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि ज्ञानी जैल सिंह की जीवनी से हम सबों को प्रेरणा लेनी चाहिए। ज्ञानी जैल सिंह समाज के अंतिम पायदान वाले किसान, मजदूर के सतत विकास के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। डॉ.विश्वकर्मा ने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बीतने के बाद भी विश्वकर्मा समाज राजनीतिक हिस्सेदारी से वंचित है। सभी राजनीतिक पार्टी विश्वकर्मा समाज की वोट लेती है लेकिन हिस्सेदारी नहीं देती है। विधानसभा चुनाव में विश्वकर्मा समाज एकजुटता का परिचय देकर सभी राजनीतिक पार्टी को स...