गिरडीह, दिसम्बर 16 -- बगोदर, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज बगोदर प्रखंड कमेटी ने समाज के नव चयनित सहायक आचार्यों को सम्मानित किया है। इसे लेकर समाज के द्वारा सोमवार को बगोदर में सम्मान एवं बधाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के चार नव चयनित सहायक आचार्यों को सम्मानित किया गया। जिसमें सगे भाई लोकनाथ शर्मा, तारकेश्वर शर्मा, अजीत कुमार शर्मा एवं अजीत शर्मा कुल चार लोगों को सम्मानित किया गया। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने चयनित अभ्यर्थियों को माला पहनाकर, अंगवस्त्र देकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि इन युवाओं की सफलता पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है और यह आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। कार्यक्रम की अ...