लातेहार, सितम्बर 8 -- बारियातू, प्रतिनिधि। विश्वकर्मा समाज को सशक्त व मजबूत बनाने को लेकर सभापति रामदेव राणा के उपस्थिति में शनिवार को बैठक की। विश्वकर्मा मंदिर परिसर में प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के गणमान्य की उपस्थिति में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सिकेंदर विश्वकर्मा ने बढ़ई समाज का सशक्तिकरण को लेकर विचार रखते हुए समाज की उद्देश्यों को कर्तव्यों का बोध कराया। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट होने के लिए जिला भर में प्रखंड व पंचायत कमेटी का गठन जरूरी है। बैठक में बारियातू प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें अध्यक्ष गोपाल राणा, उपाध्यक्ष नागदेव राणा, ईश्वरी राणा, सचिव विमलदेव राणा, कोषाध्यक्ष रंजय राणा सहित कई पदाधिकारी व सदस्य बनाए गए। बैठक में प्रखंड कमेटी गठन के साथ पंचायत कमेटी विस्तार करने का निर्णय लिया। मौके पर जानकीनंदन राणा, जीत...