बलिया, जुलाई 29 -- बलिया। शहर के भृगु मंदिर परिसर स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में मंगलवार को नागपंचमी पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान आयोजित सभा में विश्वकर्मा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ लोगों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक शेखर शर्मा ने 'ये मशीनें ये पुर्जे ये फार्मा न होते, अगर विश्व में विश्वकर्मा न होते... प्रस्तुत किया तो दर्शक खड़ा होकर सुर में सुर मिलाकर तालियां बजाने लगे। इसी क्रम में गायिका पायल राणा, बाल गायक अमन दुलारा ने भगवान विश्वकर्मा को समर्पित गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। मुख्य अतिथि डॉ सुनील विश्वकर्मा अध्यक्ष ललित कला आयोग उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ उनके सम...