चंदौली, जुलाई 15 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। चंदौली सदर विकास खंड के सीकरी बनौली चट्टी स्थित एक निजी स्कूल में बीते रविवार की शाम विश्वकर्मा उत्थान मंच की मासिक बैठक हुई। इस दौरान समाज के उत्थान पर मंथन किया गया। वहीं समाज की महिलाओं को भाजपा में पदाधिकारी बनाए जाने पर अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज को अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक और एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने नौजवानों से अपील किया कि वर्तमान के राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए पहल करने की जरूरत है। साथ ही साथ गांव -गांव जाकर अपने लोगों के बीच चौपाल के माध्यम से संगठन को मजबूत किया जाय। इसके अलावा जनहित के कार्यो को समाज के लोगों तक पहुंचाने की भी आवश्यकता है। जिससे समाज के लोग मजबूती से खड़े होकर अपनी आवाज को बुलंद कर...