गिरडीह, जून 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के तीन पंचायतों में रविवार को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज बगोदर प्रखंड कमेटी की बैठक हुई। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए पंचायत कमेटियों का गठन किया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुंडरो पंचायत के लिए सर्वसम्मति से उमेश राणा को अध्यक्ष, रमन राणा, उपाध्यक्ष, शंकर राणा को सचिव, नागेश्वर राणा को कोषाध्यक्ष एवं, नंदकिशोर राणा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। कुदर पंचायत के लिए गांगो राणा को अध्यक्ष, राजू राणा को उपाध्यक्ष, बुधन राणा को सचिव, प्रभु राणा को कोषाध्यक्ष एवं भिखो राणा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। धरगुल्ली पंचायत के लिए महादेव राणा को अध्यक्ष, रामेश्वर मिस्त्री को उपाध्यक्ष, गोविन्द मिस्त्री को सचिव, प्रयाग राणा को कोषाध्यक्ष एवं महेश मिस्त्री को सह को...