गिरडीह, जुलाई 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। विश्वकर्मा समाज बगोदर प्रखंड कमेटी के द्वारा पंचायत कमेटी का गठन किए जाने का सिलसिला जारी है। इस निमित्त शनिवार को भी प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में देवराडीह एवं बेको पूर्वी पंचायत में पंचायत कमेटी का गठन किया गया। कमेटी गठन के पूर्व समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं समाज को सशक्त बनाने का निर्माण लिया गया। इसके लिए बाल विवाह, बाल मजदूरी, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न आदि को समाज से दूर करने का निर्णय लिया गया। देवराडीह पंचायत के लिए हुलास मिस्त्री को अध्यक्ष, मनोज शर्मा को सचिव, रुपलाल राणा को कोषाध्यक्ष एवं योगेन्द्र शर्मा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। बेको पूर्वी पंचायत के लिए राजेश कुमार राणा को अध्यक्ष, टिंकू लाल मिस्त्री को उपाध्यक्ष, महेंद्र मिस्त्री को सचिव, सुनील मिस्त्री को कोषाध्यक्ष एवं अन...