मुजफ्फर नगर, अप्रैल 4 -- भारतीय विश्कर्मा संगठन अराजनैतिक ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अधीनस्थ अधिकारी को सौंपते हुए स्वामी कल्याण देव महाराज को भारत रत्न दिए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि संत वीतराग स्वामी कल्याण देव ने न केवल 100 से अधिक शिक्षण संस्था बनाई बल्कि शिक्षा की मशाल से अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने मौलिक शुकतीर्थ को भी दिव्य भय धाम का स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने एक सूत्रीय शिक्षा का कार्यक्रम चलाया, जिसके तहत स्वामी जी ने सैकड़ों गुरूकुल, कालेज, अस्तपताल, पॉलिटेक्निक, आयुर्वेदिक कालेज आदि शिक्षण संस्थाए स्थापित की शिक्षा के विकास में संत वीत राग स्वामी जी का योगदान अमूल्य और अमिट है, समाज के प्रत्येक वर्ग में शिक्षा ऋषि वन्दनीय है। इसलिए सर्व समाज और भारतीय विश्वकर्मा संगठन संत...