देवरिया, जून 26 -- देवरिया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को डाकघर से टूलकिट मिलेगा। इसकी खेप आनी शुरू हो गई है। संबंधित उपडाकघर से लाभार्थी यह टूलकिट ले जायेंगे। प्रदेश सरकार लोहार, बढ़ई, हलवाई, दर्जी समेत आठ से अधिक वर्ग में पारंपरिक कारीगरों को प्रशिक्षण प्रदान कर व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए टूलकिट प्रदान करती है। इसे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लागू किया गया है। यह टूलकिट अब तक उपायुक्त उद्योग कार्यालय के माध्यम से वितरित किया जाता रहा है। अबकी बार इसे डाकघरों के माध्यम से सीधे लाभार्थियों को देने की योजना है। इन टूलकिट को सरकार ने सीधे प्रधान डाकघर को भेजा है। यहां प्रतिदिन ट्रक से सामान उतर रहा है। यहां से इसको देवरिया और कुशीनगर के संबंधित उपडाकघरों को भेजा जा रहा है। इन उपडाकघरों पर लाभार्थी आकर सामान रीसिव ...