रांची, दिसम्बर 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की ओर से आठ से 12 फरवरी तक हरमू मैदान में राज्य स्तरीय विश्वकर्मा शिल्पकार मेला लगेगा। मेले से समाज के लोगों के बीच रोजगार बढ़ाने को लेकर हरसंभव प्रयास किया जाएगा। संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की रविवार को एचईसी के पुराना विधानसभा परिसर में विधायक सभागार में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष विकास राणा ने किया। तय हुआ कि नगर निकाय चुनाव में समाज के प्रत्याशियों को विजयी बनाने को लेकर काम किया जाएगा। वहीं, संगठन की ओर से त्रैमासिक पत्रिका का भी प्रकाशन होगा। संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि मेला में समाज के पेशे एवं रोजगार से जुड़ी सभी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इससे समाज के लोगों के बीच नवाचार के साथ रोजगार सृजन की क्षमता विकसित होगी। बैठक का संचालन प्रदे...