चाईबासा, सितम्बर 16 -- चाईबासा। मंझारी थाना परिसर में विश्वकर्मा और दुर्गा पूजा को लेकर मानकी मुंडा के साथ एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दिलीप मांझी ने की। बैठक में मनकी-मुंडा और मुखिया को पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही महिलाओं के प्रति अत्याचार, डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के कारण हो रहे अत्याचार को लेकर जागरूक भी किया गया। प्रभारी ने कहा कि पूजा के दौरान यदि कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता हो तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि विसर्जन जुलूस समय पर निकालें। बैठक में एएसआई अख्तर अंसारी,और प्यारे हेससा समेत सभी पदाधिकारी और पुलिस के जवानों के साथ मानकी,मुंडा और मुखिया उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...