धनबाद, नवम्बर 13 -- झरिया, प्रतिनिधि धनसार विश्वकर्मा परियोजना में नई ट्रांसपोर्टिंग कंपनी प्रगति का काम शुरू होते ही हुए विवाद को लेकर बुधवार को भी लोडिंग प्वाइंट पर तनाव की स्थिति बनी रही। इस कारण ट्रक लोडिंग का कार्य पूरी तरह ठप रहा। जश्रसं व भाकपा माले समर्थक असंगठित मजदूर गोलबंद दिखे। वहीं ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के समर्थक ढोलक सिंह के समर्थक भी परियोजना के आसपास चहल कदमी करते रहे। घटना के बाद झरिया व धनसार पुलिस के साथ प्रबंधन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं असंगठित मजदूर परियोजना में रोजगार की मांग पर अड़े हुए हैं। दूसरी ओर बीसीसीएल प्रबंधन ने असंगठित मजदूरों को वार्ता के लिए गुरुवार को बुलाया है। पत्रकार और ढोलक सिंह ने एक दूसरे पर आरोप लगाए गंभीर आरोप घटना को लेकर पत्रकार सत्येन्द्र चौहान और ढोलक...