धनबाद, नवम्बर 19 -- झरिया, प्रतिनिधि धनसार विश्वकर्मा परियोजना में मंगलवार को एक बार फिर असंगठित मजदूरों के दो गुटों में तनाव हो गया। इसे लेकर काफी संख्या में पुलिस बल व सीआईएसएफ के जवान परियोजना पहुंच गए। एक गुट युवा बेरोजगार मंच के बैनर तले चार सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठ गया। इससे कोयला डिस्पैच पूरी तरह से ठप हो गया। दूसरी ओर जनता श्रमिक संघ समर्थित असंगठित मजदूर भी परियोजना लोडिंग प्वाइंट पर जमे रहे। मंच के समर्थक परियोजना से सटी श्रमिक कॉलोनी में बिजली-पानी आपूर्ति अविलंब शुरू करने, लोडिंग प्वाइंट में बने दो नए कोयला डंप में आसपास के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, प्रबंधन द्वारा पूर्व में दिए गए एक और दंगल मजदूर को ट्रक लोडिंग में रोजगार देने की मांग कर रहे थे। मंच के सचिव अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह के नेतृत्व में स्थानीय मजदूर ...