धनबाद, नवम्बर 8 -- झरिया, प्रतिनिधि धनसार विश्वकर्मा परियोजना लोडिंग प्वाइट में नई कोयला ट्रांसपोटिंग कंपनी का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को जनता श्रमिक संघ व भाकपा माले समर्थित असंगठित मजदूरों ने कोयला उठाव को लेकर लोडिंग पॉइंट पहुंचे। नई कंपनी प्रगति ट्रांसपोर्टिंग के पेलोडर व हाइवा से कोयला उठाव होता देख आक्रोशित हो उठे। मजदूरों ने कोयला उठाव रोक दिया। मजदूरों का नेतृत्व कर रहे जश्रसं के देशराज चौहान व भाकपा माले नेता धर्म बाउरी ने बीसीसीएल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाया। कहा कि लोडिंग प्वाईट् पर 69 दंगल के करीब 700 ट्रक लोडर मजदूर ट्रक लोडिंग का काम करते हैं। प्रबंधन मजदूरों को ट्रक लोडिंग के लिए कोयला उपलब्ध नहीं करा रहा है। दूसरी ओर मजदूरों को बिना सूचना दिए नई कोयला ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को बुला ली गई। समाचार लिखे जाने तक ट्रांस...