धनबाद, नवम्बर 12 -- झरिया, प्रतिनिधि धनसार विश्वकर्मा परियोजना लोडिंग प्वाइंट में नई कोयला ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की ओर से कोयला उठाव शुरू होने से पहले ही माहौल गर्म हो गया। जनता श्रमिक संघ और भाकपा माले समर्थित असंगठित मजदूरों ने मंगलवार को कोयला उठाव करने पहुंची प्रगति ट्रांसपोर्टिग कंपनी के पेलोडर व हाइवा को रोक दिया। कोयला ट्रांसपोर्ट चालू करने आए पूर्व सांसद के रिश्तेदार अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह समर्थकों और यूनियन समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। ढोलक समर्थक ने यूनियन के लोगों को खदेड़ दिया, इससे वहां भगदड़ मच गई। पत्थरबाजी में कई वाहनों के शीशे टूट गए। घटना की सूचना मिलते ही झरिया व धनसार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख दोनों पक्ष के समर्थक वहां से भाग खड़े हुए। ढोलक समर्थकों ने खबर कवर करने पहुंचे एक पत्रकार के साथ मारपीट की। एक...