सिंहवाड़ा, सितम्बर 19 -- बिहार के दरभंगा में गुरुवार को बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच तनाव हो गया। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटहलिया गांव की घटना है। विसर्जन के लिए रूट को लेकर हुए तनाव की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी दल बल के साथ पहुंच गए और हालात को अपने कंट्रोल में ले लिया। मूर्ति विसर्जन के जुलूस को एक पक्ष के लोगों ने आगे बढ़ने से रोक दिया था। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओ, बीडीओ अमरेन्द्र पंडित, एसडीपीओ एसके सुमन, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार सहित कई थानों की पुलिस के साथ ही जिले से बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मुखिया रमेश भगत, सरपंच अशोक सहनी, उप सरपंच राशिद मुश्ताक सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। सभी लोगों से राय के बाद पूर्व के रूट से ही मूर्ति विसर्जन करन...