रुद्रपुर, मार्च 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। निमार्णाधीन रुद्रपुर बस टर्मिनल की भूमि से अतिक्रमणकारियों को हटाने के साथ विश्वकर्मा मार्केट के व्यापारियों को भी दुकानें खाली करने के लिए बुधवार को दोबारा नोटिस दिए गए। इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद व्यापारियों ने विधायक शिव अरोरा के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर एडीएम अशोक जोशी को ज्ञापन सौंपा। विधायक अरोरा ने कहा कि पिछले 45 वर्षों से विश्वकर्मा मार्केट के व्यापारी यहां कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में उनको हटाने से पूर्व उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके बाद विधायक लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों ने विधायक को अपने-अपने टूटे हुए आशियाने दिखाए। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रोडवेज की 4.25 एकड़ की भूमि से हटकर रोडवेज के अधिकारी जबरन उन लोगों को उनके मकान खाली करने के लिए न...