मऊ, सितम्बर 23 -- चिरैयाकोट। नगर के मनाजीत वार्ड में विश्वकर्मा मंदिर परिसर से सोमवार को नवरात्रि पर्व प्रारम्भ होने पर श्रद्धालुओं की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। पीत वस्त्रधारी महिलाओं और युवतियों ने सिर पर कलश धारण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे मां दुर्गा के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर वलिनगर, राजा मार्केट, तकिया मुहल्ला होते हुए प्राचीन मंदीर 'खाकी बाबा कि कुटी' परीसर में पहुंची। जहां स्थित तालाब से कलश में जल भरने के बाद नहर मार्ग होते हुए बड़हल पुलिया चट्टी, खरिहानी तिराह ,बाजार चौक होते हुऐ पुन: विश्वकर्मा मंदिर प्रागंण में पहुंची। जहां स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा के दरबार में मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गई। वही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा नौ कुवांरी कन्याओं...