बोकारो, सितम्बर 19 -- विश्वकर्मा मंदिर सेक्टर 4 जी में बुधवार को देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई। मंदिर को फूल माला और रंगीन बल्ब से बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। मंदिर में स्थापित भ्रवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा की गई। पूजा के बाद उपस्थित श्रद्धज्ञलुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। संध्या में आरती पूजन के बाद महाभोग खीर का वितरण किया गया। शाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान का दर्शन करने के बाद प्रसाद ग्रहण किए। महाभोग खीर वितरण के अवसर पर बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एस के शर्मा भी शामिल हुए। संध्या काल में श्रद्धालुओं की भीड़ हो जाने से मंदिर प्रांगण में मेला जैसा दृश्य लग रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...