लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- गोला गोकर्णनाथ। शहर के मेला मैदान के पास अम्बेडकर रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर का शेष निर्माण कार्य अब शहर के प्रमुख उद्योग पति व समाजसेवी पंकज सिंह यादव कराएंगे। मंदिर निर्माण का अधिकांश कार्य पहले ही लोगों के सहयोग से पूरा हो चुका है, पर अभी कई हिस्सों का निर्माण होना बाकी है। कई जगह प्लास्टर से लेकर रंग रोगन भी होना है। विश्वकर्मा मंदिर की कमेटी का अध्यक्ष पदेन एसडीएम होते हैं। हर वर्ष 17 सितंबर को मंदिर परिसर में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें पूजा-अर्चना के साथ भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया जाता है। इसी अवसर पर समाजसेवी पंकज सिंह यादव ने उपस्थित लोगों के बीच मंदिर के बचे हुए सभी निर्माण कार्य को स्वयं पूरा कराने की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...