धनबाद, सितम्बर 13 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। अंगारपथरा कांटापहाड़ी स्थित भूली धौड़ा में अवस्थित काली मंदिर को अंगारपथरा एरिया ऑटो वर्कशॉप के समीप शिफ्ट करने को लेकर शुक्रवार को निर्वतमान पार्षद छोटू सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 सितंबर, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर उक्त मंदिर का शिफ्टिंग कार्य पूरा किया जाएगा। बता दें कि पिछले दो वर्षों से इस काली मंदिर के कारण वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर उत्खनन परियोजना का विस्तारीकरण कार्य रुका हुआ था। बीसीसीएल मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन तक कई प्रयास किए गए थे। अब मंदिर शिफ्ट हो जाने से परियोजना का कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अध्यक्षता कर रहे बिजखामसं के सचिव सह निर्वतमान पार्षद छोटू सिंह ने बताया कि मंदिर को पूरे विधि-विधान के साथ शिफ्ट किया...