साहिबगंज, सितम्बर 19 -- साहिबगंज। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को हर्षोल्लास से की गई। शहर स्थित विभिन्न रेल प्रतिष्ठान व कार्यालयों में विश्वकर्मा पूजा प्रतिमा स्थापित की हुई। रेलवे क्रु बुकिंग लॉबी में पर्यावरण संरक्षण की थीम पर पंडाल बना है जो काफी आकर्षक बना है। यहां पर रात्रि में जागरण कार्यक्रम किया गया। स्टेशन प्रांगण में रनिंग स्टॉप की ओर से पूजा की गई है। रेलवे दूर संचार व संकेत विभाग में भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। रेलवे पीडब्ल्यूआई में आकर्षक पंडाल व प्रतिमा बरबस मोहित कर रहा है। रेलवे सिग्नल विभाग में केदारनाथ धाम की झांकी बनी है। इलेक्ट्रिक विभाग में पंडाल व प्रतिमा काफी आकर्षक बना है। इसके अलावा आईओडब्ल्यू, प्लेटफॉर्म पर ट्रेन लाईिटंग विभाग ने भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया है। सब्जी मंडी रोड में ...