मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निबंधित श्रमिकों को पोशाक योजना अंतर्गत प्रति व्यक्ति 5,000 रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डीबीटी के माध्यम से अंतरण की गई। पूरे बिहार में कुल 16,04,929 श्रमिकों को 802.46 करोड़ रुपए की राशि का लाभ मिला, वहीं मुंगेर जिले के 20,503 श्रमिक इस योजना से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर मुंगेर कलेक्ट्रेट के संवाद कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में निबंधित श्रमिक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। मुंगेर में डीएम निखिल धनराज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्य...