पलामू, सितम्बर 19 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला के सतबरवा में महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को धूमधाम से संपन्न हुआ, और गुरुवार को बाजे गाजे के धुन पर प्रतिमा विसर्जित की गई। पुरनाडीह ,बोहिता तथा सेहरा गांव के स्टोन क्रशर पर पूजा-अर्चना के उपरांत भंडारा का आयोजित किए गए। ठेमा चौक पर विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ से आए भक्ति जागरण का शुभारंभ थाना के एसआई ने फीता काटकर शुभारंभ की। अध्यक्ष देवनाथ विश्वकर्मा ,सचिव रवि विश्वकर्मा ,कोषाध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा और जयराम मेहता ने विधि-व्यवस्था बनाने में पुलिस की मदद की। भक्तिगीत पर सैकड़ो ने ठुमके लगाए। विकास पाठक ने बताया कि सहयोगियों के साथ क्रशर परिसर में पूजा -अर्चना की।उन्होंने खुशहाली तथा गांव के विकास के लिए संकल्प दोहराया। विकास सिंह,धर्मेंद्र कुमार ने सैकड़ो ...