लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विश्वकर्मा पूजा पर बिजली कर्मचारियों ने संकल्प लिया है कि वे पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण नहीं होने देंगे। बुधवार को अभियंताओं ने अपने-अपने परियोजना कार्यालयों में विश्वकर्मा पूजा की। साथ ही ऐलान किया कि निजीकरण का प्रस्ताव रद्द होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि बिजली कर्मियों ने प्रदेश के सभी जिलों और परियोजनाओं पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और उसके बाद संकल्प लिया कि अरबों खरबों रुपये के बिजली के जिन संयंत्रों की पूजा की है, उन्हें किसी भी परिस्थिति में निजी घरानों के हाथों बिकने नहीं देंगे। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के बिजली संयंत्रों, उपकेंद्रों और मशीनों की अनुमानित लागत एक ला...