रामगढ़, सितम्बर 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर चैनगड़ा में जागरण का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ आजसू के केंद्रीय सचिव सह निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो और भदानीनगर ओपी के प्रभारी अख्तर अली ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मनोज महतो ने कहा कि भक्ति से शक्ति मिलती है। साथ ही ऐसे आयोजन से सकारात्मक भावना जागृत होती है, जो आज के परिदृश्य में निहायत ही जरूरी है। आगे धनबाद से आई जागरण मंडली के कलाकारों ने मंच की कमान थाम कर श्रोताओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। जागरण में द्वारिका महतो, बिट्टू महतो, दिलीप महतो, राजेश्वर बेदिया, वीरसेन अग्रवाल, नीलकंठ करमाली, मनोज करमाली, विनय केसरी, सिकंदर करमाली आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...