बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- राजगीर, निज संवाददाता। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना को लेकर शहर में जोर शोर से तैयारी की जा रही है। वाहन मलिक एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों के द्वारा विश्वकर्मा पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई है। इस दौरान पूजा को लेकर रोपवे का परिचालन हाफ टाइम से बंद रहेगा। रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि रोपवे का टिकट काउंटर 12 बजे दोपहर से बंद कर दिया जायेगा। वहीं रोपवे का परिचालन 1 बजे दिन से बंद हो जाएगा। अगले दिन से रोपवे का परिचालन निर्धारित समय से किया जायेगा। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित यार्ड में कैरेज एंड वैगन विभाग व इलेक्ट्रिक विभाग के द्वारा विश्वकर्मा पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई है। परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है। आकर्षक लाइटों से पूरा स्टेशन परिसर जगमगा रहा है। शहर में पूजा सामग्रियों तथा प्रतिमा की ...