पूर्णिया, सितम्बर 17 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज बाजार समेत आसपास के सुदूर क्षेत्रों मे विश्वकर्मा पूजा को लेकर चहल पहल रही।बाजारों में सडक के दोनों किनारे पूजन सामग्री,फूल-मालाओं सहित विभिन्न सामग्रियों की दुकानें सजाई गई। दुकानदार में भी खासा उत्साह दिखा। पूजन सामग्री के दामों में वृद्धि होने के बावजूद खरीददारी करने वालों की भीड़ जमी रही।भगवान विश्वकर्मा पूजा के सजावट का सामान एवं फोटो प्रतिमा आदि सामान की दुकानों पर खासी भीड़ रही। बाजार में लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकारेशन, आटा चक्की, बिजली दुकान आदि दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वाशिंग सेंटरों में वाहन मालिक अपने दो पहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहनों की साफ-सफाई कराने की काफी भीड़ रही ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...