नालंदा, सितम्बर 18 -- बिहार के नालंदा में विश्वकर्मा पूजा पर हवन कुंड से निकली चिंगारी में 35 लाख की संपत्ति स्वाहा हो गई। लहेरी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके बड़ी पहाड़ी मोहल्ला में असम फर्नीचर की दुकान में बुधवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि बगल में स्थित एसबीआई बैंक का एक ग्राहक सेवा केंद्र और एक कार चपेट में आ गए। आग की लपटें और धुएं का गुब्बार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने अपने घरों को छोड़कर सड़क पर निकल आए। अपनी संपत्ति की बर्बादी की आशंका से लोग डर गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कर्मी आग बुझाने में जुट गए। यह भी पढ़ें- संजय यादव का विरोध बढ़ा, तेजस्वी के 'आंख-कान' के खिलाफ तेज प्रताप के बाद रोहिणी! यह भी पढ़ें- जुमला दि...