कोडरमा, सितम्बर 17 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनायी जाएगी। बस स्टैंड, मोटर गैराज, फैक्ट्रियों समेत कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की तैयारी की गई है। मंगलवार को लगातार बारिश के बावजूद पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। वहीं, दुपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहनों के शोरूम में बुकिंग कराने वाले ग्राहकों की लंबी कतार देखी गई। पूजा को लेकर होटलों में प्रसाद के लिए बुंदियां और अन्य मिठाइयों का ऑर्डर देने वालों की भीड़ रही। इधर, पूजा की तैयारी में फैक्ट्रियों, शोरूमों और कारखानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। श्रद्धालु और व्यापारी वर्ग में ...