मुजफ्फरपुर, जनवरी 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अगामी 30 जनवरी को भगवान विश्वकर्मा के प्राकट्य दिवस पर विश्वकर्मा परिवार मिलन समारोह आयोजित करेगा। रविवार को दिघरा स्थित एक हॉल में बढ़ई विश्वकर्मा संघ ट्रस्ट कोर कमेटी की बैठक में संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने इसकी घोषणा की। संघ के संरक्षक और विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि मिलन समारोह में हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे। मौके पर महेश शर्मा, भोला ठाकुर, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, रणजीत शर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...