धनबाद, नवम्बर 11 -- झरिया, प्रतिनिधि कुसुंडा क्षेत्र के धनसार विश्वकर्मा परियोजना में सोमवार को डीजल सहित अन्य विभागीय कार्य का औचक निरीक्षण करने सोमवार को विजिलेंस की टीम पहुंची। अचानक विजिलेंस टीम को पहुंचते ही धनसार कांटा घर के समीप हड़कंप मच गया। टीम परियोजना वर्कशॉप पहुंचकर डीजल वितरण कार्य में कार्यरत कर्मियों की पहचान कर पूछताछ की। परियोजना में चलने वाले भारी वाहन में डीजल की खपत, स्टॉक, डीजल वितरण के सिस्टम, डीजल टैंकर के परियोजना क्षेत्र में अंदर आने व जाने के खाता के जांच शुरू कर की। हालांकि विजिलेंस टीम के शाम को पहुंचने के बाद कई कर्मी ड्यूटी से फरार थे। इसके कारण हॉलपैक सहित अन्य वाहनों में डीजल डालने को लेकर कई सवाल अधिकारियों ने कर्मियों से मौखिक रूप से पूछा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...