बिजनौर, सितम्बर 9 -- नहटौर। धीमान विश्वकर्मा सेवा समिति बैरम नगर नहटौर की ओर से 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम के साथ आयोजित होगी। जिसमें मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए डॉ राधेश्याम शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा समाज के मेधावी छात्र जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में 70प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं वह अपने मार्कशीट की फोटो कॉपी के साथ सूचना समिति पदाधिकारी तक भिजवा दें। जिससे उन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया जा सके। रविवार को समिति के पदाधिकारी ने विधायक ओम कुमार से भेंट की और श्री विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...