हरदोई, सितम्बर 18 -- हरदोई। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने लाभार्थियों को टूल किट देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि लाभार्थियों को सरकार की ओर से निःशुल्क टूल किट उपलब्ध कराई जा रही है। इसका उद्देश्य रोजगार के अवसर बढ़ाना और परंपरागत कला को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...