बिजनौर, सितम्बर 18 -- निर्माण एवं सृजन के देवता, सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जयंती नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। धीमान समाज की ओर से मोहल्ला हरी नगर में हवन पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। अवध शुगर मिल, पॉवर प्लांट एवं डिस्टलरी यूनिट में भी विश्वकर्मा जयंती पर कर्मचारियों ने हवन पूजन कर कारखाने एवं देश में खुशहाली की कामना की गई। चीनी मिल मे प्रातः ही सभी श्रमिक एवं मजदूर नये वस्त्र कर आये और मशीन एवं औजारों की पूजा अर्चना कर आपस में प्रसाद वितरण किया। मुख्य कार्यक्रम चीनी मिल के वर्कशॉप में आयोजित किया गया। जहां विशाल हवन पूजन पंडित मुकेश दुवेदी ने यज्ञमान इंजिनियर मुकेश पटेल द्वारा सम्पन्न कराया। यज्ञ में सैकड़ों श्रमिकों,अधिकारियों ने आहूति देकर देश में खुशहाली की कामना की गई। अधिशासी अध्यक्ष सुखबीर सिंह, अधिशासी उपाध्यक्ष तक...