सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- सुलतानपुर,संवाददाता। विश्वकर्मा जयंती को लेकर बुधवार को कल-कारखानों में भगवान विश्वकर्मा पूजा होगी। क्योंकि भगवान विश्वकर्मा को सृजन एवं वास्तुकला का देवता माना जाता है। दुनिया का पहला इंजीनियर माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा दिवस पर रेलवे के वर्कशाप, सेतु निगम, आईटीआई, परिवहन निगम कार्यशाला, लोक निर्माण विभाग कार्यशाला, सिंचाई विभाग की कार्यशाला, विद्युत विभाग के वर्कशाप में श्रमिकों की औजारों व मशीनों की पूजा कार्य में प्रगति व सफलता के लिए आयोजित की गई है। इंजीनियरिंग से जुड़ निजी क्षेत्रों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा होगी। इसके अलावा नगर में स्थापित लघु व गृह उद्योगों में भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना आयोजित की गई है। पूजा अर्चना के बाद कुछ संस्थानों में प्रसाद वितरण के साथ भंडारे का भी...