जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- बिरसानगर स्थित विश्वकर्मा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में हथियार के बल पर हुए लाखों के लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अजीत बेहरा (26) और बाबू सरदार उर्फ नेपु शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के पास से 1 लाख 23 हजार रुपये, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, स्कूटी, हेलमेट और लूट की रकम से खरीदा गया सैमसंग मोबाइल बरामद किया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को बताया कि इस कांड का मुख्य मास्टरमाइंड अजीत बेहरा है, जो तीन महीने से फैक्ट्री में वेल्डर के रूप में काम कर रहा था। उसे अच्छी तरह पता था कि कंपनी में हर महीने 10 तारीख को मजदूरों का वेतन वितरण होता है। इसी का फायदा उठाकर अजीत ने लूट की योजना बनाई...