मुजफ्फर नगर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरनगर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। इस शानदार जीत ने न सिर्फ पूरे देश को गर्व से भर दिया, बल्कि मुजफ्फरनगर की बेटियों को भी क्रिकेट में नई उड़ान भरने की प्रेरणा दी है। शहर की उन युवा खिलाड़ियों में भारत की महिला टीम की जीत की डबल खुशी है, जो स्थानीय क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। महिला खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की इस जीत पर खुशी जताई और अपने सपनों को नई दिशा देने की बात कही। - हमने टीवी पर जब भारतीय टीम को जीतते देखा तो आंखों में खुशी के आंसू आ गए। अब हमें यकीन हो गया है कि मेहनत और लगन से हम भी देश के लिए खेल सकती हैं। - परी दीक्षित स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ियों ने दिखाया कि महिलाओं में भी दम है। मैं भी उनकी तरह एक...