प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को विज्ञान एवं संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। अभ्यर्थियों के अनुसार, इस बार का प्रश्नपत्र पूरी तरह विश्लेषणात्मक और कांसेप्ट आधारित रहा। भौतिक विज्ञान का स्तर मध्यम बताया गया, जबकि रसायन विज्ञान के प्रश्नपत्र को मध्यम से कठिन श्रेणी का रहा। सामान्य अध्ययन में समसामयिक, संविधान और तार्किक प्रश्नों की प्रधानता रही। भौतिक विज्ञान में तरंग दैर्ध्य, लेंज का नियम जैसे महत्वपूर्ण सिद्धांतों से जुड़े प्रश्न पूछे गए। कथन-कारण आधारित प्रश्नों की संख्या भी अधिक रही। एक रोचक प्रश्न में पूछा गया कि 'जब नील्स बोर ने वर्नर हाइजेनबर्ग से हाथ मिलाया तो कौन-सा बल कार्य कर रहा था?' इस सवा...