पलामू, फरवरी 21 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर-पांडू मुख्य पथ बरवाडीह पेट्रोल पंप के समीप टेंपो पलटने से उसमें सवार आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। घायलों में लालो कुंवर, दिलशाद अंसारी, सकीना बीबी, संगीता देवी, राजमणि पाल, राम जी प्रजापति, नुसरत जहां व इरशाद अंसारी का नाम शामिल है। टेंपो सवारी लेकर रेहला की ओर से जा रही थी। बी-मोड़ से आगे बरवाडीह मुहल्ले के समीप मुख्य पथ पर टेंपो चालक मोबाइल चलाने लगा जिसके कारण अचानक संतुलन बिगड़ गयी और टेंपो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी। इसमें चार महिला व चार पुरुष यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी को एंबुलेंस से विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक इल...