पलामू, जनवरी 24 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर नप मुख्यालय स्थित पंचमुखी मंदिर परिसर में शुक्रवार की शाम में स्टार युवा संघ की ओर से सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण में लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, राज परिवार की रानी रागिनी राय, विश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार दुबे, समाजसेवी प्रेमशंकर दूबे, संजय पांडेय, समाजसेवी गोपाल राम, राजद नेता ओमप्रकाश गुप्ता व पूर्व वार्ड पार्षद संजय बैठा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में स्टार युवा संघ के सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टार युवा संघ के अध्यक्ष सत्यम गुप्ता जबकि संचालन उपाध्यक्ष कृष्णा केशरी, रेड रोज पब्लिक स्कूल के निदेशक राजन पांडेय व सामाजिक कार्यकर्...