पलामू, मई 4 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर रात में सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन के ड्राइवर राहुल सिंह ने जनजातीय समुदाय के नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी है। बिहार के वैशाली निवासी आरोपी ड्राइवर को जख्मी हालत में उसे विश्रामपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एमआरएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता ने विश्रामपुर थाने में पोकलेन चालक राहुल सिंह के विरुद्ध दुष्कर्म करने की प्राथमिकी कराई है। विश्रामपुर के थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लि...